पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने करीबी माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नीतीश कुमार ने उन्हें जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
दरअसल, सीएम नीतीश के करीबी माने जाने वाले आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने कुछ दिन पहले ही जेडीयू का दामन थामा था। उसके बाद से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई थी। कयास लगाए जा रहे था कि मनीष वर्मा को नीतीश की पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। ऐसे में गुरुवार को कयासों का दौर खत्म हो गया।
मंगलवार को मनीष वर्मा ने थामा था जदयू का दामन
ओडिशा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने मंगलवार को ही नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा था। उन्हें जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी।
मनीष वर्मा को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, विजय चौधरी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी में ज्वाइन कराया। वह मुख्यमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं।