अमरावती। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाले युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटने के बाद छाए हुए हैं। भारत लौटने के बाद उनका जमकर स्वागत हुआ था। इसके बाद वह फिर तिरुपति मंदिर भी गए।
अब नीतीश ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। चंद्रबाबू नायडू ने उनको इनाम देने का वादा किया था। इसी सिलसिले में नीतीश ने नायडू से मुलाकात की। दोनों की तस्वीर भी सामने आई है।
मिले 25 लाख
नीतीश कुमार रेड्डी ने गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि वह नीतीश को 25 लाख रुपये का इनाम देगी। सरकार ने अपना वादा पूरा किया और नीतीश को बुलाकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 25 लाख रुपये का चेक दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से नीतीश के साथ की फोटो पोस्ट की और लिखा, “आज अपने बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी से मिला। नीतीश तेलुगू समुदाय के चमकते सितारे हैं।
वह वैश्विक स्तर पर भारत को गर्व करने का मौका दे रहे हैं। उनके माता-पिता ने उन्हें जो सपोर्ट किया है उसको मैं काफी सराहाता हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में वह ज्यादा से ज्यादा शतक जमाएंगे और सफलता हासिल करेंगे।”
मेलबर्न में जमाया शतक
नीतीश ने पर्थ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने पहली पारी में टीम को संकट से निकाला था। हालांकि, वह अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए थे। इस सीरीज में तीन बार नीतीश अर्धशतक से चूके।
चौथी बार मेलबर्न में उन्होंने शतक जमाया। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक जमाया था। इसी के साथ वह अपने पहले अर्धशतक को शतक में जमाने वाले खिलाड़ी बने थे।