नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2024) में हुई कथित तौर पर गड़बड़ियों के मामले में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सफाई दी है। एनटीए के डायरेक्टर जनरल (NTA DG) सुबोध कुमार सिंह ने कहा,”हमारी समिति की बैठक हुई और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अध्ययन किया।”
सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद रिजल्ट जारी किए गए: NTA
NTA DG ने कहा,” NTA को पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय बर्बाद हुआ और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए।” छात्रों की शिकायतों पर समिति विचार करेगी। वहीं, गड़बड़ियों का समाधान निकाला जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए, जिसकी वजह से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद रिजल्ट जारी किए।
4750 एग्जाम सेंटर्स में सिर्फ 6 सेंटर्स में ही गड़बड़ियां सामने आई है। वहीं, परीक्षा देने वाले 24 छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को ही समस्या का सामना करना पड़ा है। सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। वहीं, पूरी परीक्षा प्रक्रिया बेहद पारदर्शी रही।
जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने NTA को दी चेतावनी
बता दें कि नीट परीक्षा में कथित तौर पर हुई गड़बड़ियों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने चेतावनी दी थी अगर छात्रों की परेशानी दूर नहीं की गई तो वे हड़ताल करेंगे। जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में एनटीए से कई सवाल पूछे गए थे।