नई दिल्ली। आज का दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मिला जुला रहा। एक ओर ईडी की गिरफ्तारी मामले में जहां सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को बड़ी राहत प्रदान करते हुए अंतरिम जमानत दे दी, वहीं दूसरी ओर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। यानि अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
इससे पहले आज अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी। अहम बात यह है कि केजरीवाल को यह राहत ईडी से जुड़े मामले में दी गई है और फिलहाल वे सीबीआई की हिरासत में हैं। ऐसे में उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा। इससे पहले पीठ ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
दरअसल, ईडी की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई। याचिका में दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने इस याचिका को बड़ी पीठ के पास भेज दिया है।
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने को लेकर AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा दिल्ली सरकार के दो मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल की रिहाई रोकने के लिए सीबीआई आई है। केजरीवाल को बेवजह जेल में रखा है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आगे की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।