नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फलस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पहुंची थी, जिसके बाद भाजपा ने उनकी खूब आलोचना की थी। पाकिस्तान में इमरान खान के करीबी नेता ने भी इसको लेकर प्रियंका की तारीफ की थी, जिसके बाद लग रहा था कि वह इस मुद्दे पर घिर जाएंगी।
आज नया बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका
प्रियंका आज एक नया बैग लेकर पहुंची, जिसमें बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में नारा लिखा था। बैग पर लिखा था- ‘बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हों’।
प्रियंका के साथ कई कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में हैंडबैग के साथ विरोध प्रदर्शन किया जिस पर बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में नारा लिखा था।
उन्होंने उन्होंने नारे भी लगाए और बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे हिंदुओं-ईसाइयों के लिए न्याय की मांग की। सांसदों ने सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कल फलस्तीन का उठाया था मुद्दा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी संसद में एक क्रीम रंग के हैंडबैग के साथ पहुंची थी, जिस पर लिखा था ‘बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हों’।
ये एक दिन पहले तब शुरू हुआ जब उन्होंने फलस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता जताई थी। कल भी प्रियंका एक बैग लेकर पहुंची थी जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था।
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए मांगा था समर्थन
सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हुए हमलों के कारण पीड़ित लोगों के लिए सरकार से समर्थन मांगा था।
उन्होंने कहा था, “सरकार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, हिंदुओं और ईसाइयों दोनों के खिलाफ अत्याचारों का मुद्दा उठाना चाहिए। उसे बांग्लादेश सरकार के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए और पीड़ित लोगों का समर्थन करना चाहिए।”