प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को प्रयागराज में नैनी स्थित बायो सीएनजी प्लांट और फाफामऊ स्टील ब्रिज का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। घाटों की स्थिति देखी और गंगाजल का आचमन भी किया।
बड़े हनुमान मंदिर में मत्था टेकने के बाद मेला प्राधिकरण के सभागार में उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बहुत समय से संतों द्वारा शाही स्नान के नए नामकरण की मांग का स्मरण कराया । साथ ही घोषणा कि महाकुंभ में शाही स्नान अब अमृत स्नान के नाम से जाने जाएंगे।
लगभग 200 सड़कों का कार्य पूरा
बैठक के दौरान कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने महाकुंभ के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 200 सड़कों का कार्य पूरा हुआ है। इसमें फ्लाईओवर के कार्य भी शामिल हैं।
शहर और बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने का काम पूरा हो चुका है। मेला क्षेत्र में दो से तीन किलोमीटर पर पार्किंग का कार्य किया गया है,पांटून ब्रिज 30 की संख्या में बनाए गए हैं, 28 पूरी तरह से तैयार हैं।
12 किलोमीटर का अस्थाई घाट भी बनकर तैयार है, चकर्ड प्लेट 530 किलोमीटर के दायरे में बिछाई जा चुकी है। शुद्ध पेयजल की लाइन बिछाई जा चुकी हैं। सात हजार से अधिक संस्थाएं आ चुकी हैं और डेढ़ लाख से अधिक टेंट लगाए जा रहे हैं।