तेहरान। इजरायल पर हमले के बाद अब ईरान में खौफ का माहौल है। ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का एलान किया है। इसी के साथ सभी फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक ईरान ने सभी उड़ानों को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह पांच बजे तक रद्द करने की घोषणा की है।
बता दें कि मंगलवार की रात ईरान ने 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से पूरे इजरायल को निशाना बनाया। इस दौरान इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को एक घंटे और बेन गुरियन हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद किया था।
हालांकि ईरान का यह हमला विफल रहा है। हमलों की वजह से इजरायल में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मगर इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी की मौत जरूर हुई है।
पहली बार फतेह मिसाइल का इस्तेमाल
ईरान ने पहली बार इजरायल के खिलाफ अपनी सुपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फतेह का इस्तेमाल किया। इजरायल के आसमान से एक साथ सैकड़ों मिसाइलों की बौछार होने लगी। ईरानी हमले के खौफ में करीब 10 लाख लोगों को शेल्टरों में शरण लेनी पड़ी।
इजरायल के सक्रिय आयरन डोन और एरो-3 इंटरसेप्टर एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा अमेरिका ने भी कई ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में इजरायल की मदद की।