नई दिल्ली। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है। इसके संकेत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार नहीं हुआ तो यह कदम भी उठाया जा सकता है और सरकार की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
राय ने कहा है कि सरकार विशेषज्ञों की सलाह और आवश्यकताओं के आधार पर ऑड-ईवन नियम को फिर से लागू करने पर अंतिम फैसला लेगी। कहा कि हम अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हम हर चीज की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण को हटाने के लिए कृत्रिम बारिश की जरूरत है। साथ ही ऑड इवन को लेकर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को जल्द ही बैठक करनी चाहिए। दिल्ली में बिगड़ते हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि प्रदूषण के मामले में राजधानी दिल्ली की हालत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। हालात यह है कि दिल्ली में प्रदूषण मामले का पैमाना AQI कई इलाकों में 500 के पार जा चुका है।
यह इस मौसम में सबसे खराब है। यह 2015 में AQI दर्ज किए जाने के बाद से दूसरा सबसे अधिक स्तर तक पहुंच चुका है। दिल्ली में आज मंगलवार तड़के से ही धुंध छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी कम बहुत कम हो गई। वहीं, सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर ही चलना पड़ रहा है।