सुल्तानपुर से आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
सुल्तानपुर। उप्र के सुल्तानपुर जनपद में आज एक ही परिवार के चार बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इस दौरान इलाज के दौरान जहां एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं परिवार ने अन्य बीमार बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल, ये मामला है शिवगढ़ थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले राम श्रृंगार पाल के चार बच्चे हिमांशु, शिवांशी, शुभी और अभी पढ़ने के लिए स्कूल गए हुए थे। स्कूल में पढ़ने के लिए बच्चे घर पहुंचे तो इनकी मां खेत गई हुई थी। इस दौरान बच्चों ने घर में रखा खाना खा लिया। खाना खाने के बाद चारों बच्चे बेहोश हो गए।
वहीं, खेत से लौटने के बाद जब मां ने अपने बच्चों को बेहोश देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन सभी बच्चों को समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 6 वर्षीय बच्ची अभी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से बीमार हिमांशु, शिवांशि और शुभी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि इस मामले पर कोई भी उच्चाधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।