लॉस एंजिलिस। लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का समापन हो चुका है। सेरेमनी में सभी 23 कैटेगरी के ऑस्कर विजेताओं की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
इस साल ऑस्कर में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अनोरा’ का दबदबा रहा। फिल्म ने बेस्ट फिल्म समेत पांच ऑस्कर अपने नाम किए। वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ के लिए मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया। अनोरा के अलावा ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने तीन और ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’ और ‘एमिलिया पेरेज’ जैसी फिल्मों ने 2-2 अवॉर्ड अपने नाम किए।
ऑस्कर से चूक गई ‘अनुजा’
इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है। फिल्म को 97वें ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
अनोरा बनी ऑस्कर बेस्ट पिक्चर
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का खिताब अनोरा ने जीता है। बेस्ट पिक्चर के लिए कुल 10 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था जिसमें द ब्रूटलिस्ट, अनोरा, ड्यून पार्ट 2, आई एम स्टिल हेयर, निकेल ब्व़य, द सब्स्टेंस, विकेड और एमिलियन पेरेज शामिल थीं।
एड्रियन ब्रॉडी बने बेस्ट एक्टर
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब एड्रियन ब्रॉडी ने जीता है। उन्हें द ब्रूटलिस्ट के लिए यह अवॉर्ड मिला। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी ने अवॉर्ड प्रेजेंट किया।
द ब्रूटलिस्ट के नाम दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का खिताब द ब्रूटलिस्ट के लिए डेनियल ब्लूमबर्ग ने जीता। यह ब्रूटलिस्ट के खाते में गया दूसरा अवॉर्ड है।
ब्राजील के नाम बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ब्राजील की फिल्म आई एम स्टिल हेयर को मिला।
लॉल क्राउली ने जीता बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड द ब्रूटलिस्ट के लिए लॉल क्राउली ने अपने नाम किया।