नई दिल्ली। गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा के विवादित बयान से अभी कांग्रेस उभरी ही नहीं थी कि उसके एक और दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने पाकिस्तान की पैरवी कर कांग्रेस को फिर से बैकफुट पर ला दिया है।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बोल रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए।
भारत को भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान का पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे क्योंकि वहां आतंकवाद है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है।
ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इन बम का इस्तेमाल कर सकता है। मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा कि ये बात सच है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती, लेकिन बातीचीत से आतंकवाद खत्म होगा।
बीजेपी ने बयान पर दिया जवाब
मणिशंकर अय्यर के इस वायरल वीडियो पर बीजेना नेता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है।
प्रथम परिवार (गांधी परिवार) के करीबी ‘अंकल मणि'(मणिशंकर अय्यर) जो पाकिस्तान जाकर मोदी सरकार हटाने की मदद मांग चुके हैं वो पाकिस्तान की ताकत बता रहे हैं। मणिशंकर अय्यर कह रहे हैं कि भारत, पाकिस्तान को इज्जत दे। पाकिस्तान के पास एटम बम है।
ये लोग देश की सेना से कहते हैं आतंकवाद की इज्जत करो। इसलिए कांग्रेस शासन में आतंकी हमले हुए थे। आज के समय पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर गिड़गिड़ाता है। कांग्रेस के नेता लगातार पाकिस्तान की पैरवी करते हैं।
द्विपक्षीय नीति छोड़े कांग्रेस: गिरिराज सिंह
वहीं, पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं…
मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है।”
कांग्रेस ने दी सफाई
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर के पास कोई आधिकारिक पद नहीं है। इसलिए, वह जो भी कहते हैं वह उनकी निजी राय है।” कांग्रेस का ऐसा कोई रुख नहीं है। कांग्रेस इस पर कुछ नहीं बोल रही है।”