पीलीभीत। उप्र के पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों का इंग्लैंड में बैठा मददगार कुलबीर सिंह उर्फ सिद्ध बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा आतंकी है।
पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या की साजिश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। सिद्धू ने ही आतंकियों को पूरनपुर के होटल में कमरा दिलाने के लिए गजरौला जप्ती निवासी जसपाल उर्फ सनी को इंग्लैंड से फोन किया था।
सिद्धू के बारे में मिली कई जानकारी
पुलिस की पूछताछ में जसपाल ने सिद्धू के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं। जसपाल को पुलिस ने पूरनपुर के हरजी होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज से पहचानकर बुधवार की रात को पकड़ा था। जसपाल अपने साथी दीपक के साथ आतंकियों को होटल में रुकवाने गया था।
आतंकियों के पास से मिले थे हथियार
अब NIA-ATS और पुलिस आतंकी सिद्धू के पूरनपुर कनेक्शन की कुंडली खंगालने में जुट गई हैं। पता किया जा रहा है कि 23 दिसंबर की सुबह मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों जसनप्रीत, गुरविंदर सिंह और वरिंदर सिंह से उसका क्या रिश्ता था। आतंकियों से दो मॉडीफाइड एके-47, दो ग्लॉक पिस्टल समेत अन्य सामान बरामद हुआ था।
सिद्धू की तलाश में कुछ माह पूर्व हरियाणा पुलिस भी पूरनपुर आई थी। यमुनानगर निवासी सिद्धू पाकिस्तान में स्थित बीकेआई के प्रमुख वधावा सिंह उर्फ बब्बर से जुड़ा है। विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या 13 अप्रैल को हलवाई की दुकान में कर दी गई थी। एनआईए ने चार्जशीट में कुलबीर को भी आरोपी बनाया है।
आतंकियों को दिखाया पूरनपुर का रास्ता
पुलिस का मानना है कि इंग्लैंड में बैठे आतंकियों के मददगार कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू ही ने उन्हें पूरनपुर पहुंचने और यहां से दूसरे देशों में भेजने का भरोसा दिया होगा। सिद्धू खुद भी करीब डेढ़ वर्ष तक पूरनपुर और गजरौला जप्ती में रहा था।
यहां फर्जी वीजा पासपोर्ट में भी उसकी भूमिका रही थी। यही वजह है कि आतंकियों को होटल में कमरा दिलाने को सिद्धू ने ही इंग्लैंड से फर्जी आधार भेजे थे। पुलिस और जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं। आतंकियों की किस देश में जाने का योजना थी, यह भी जांच में शामिल है।
पूरनपुर के युवक के खाते में ही आई थी सुपारी की रकम
विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या की साजिश में शामिल सिद्धू करीब डेढ़ वर्ष पूरनपुर में रहा है। नगर के अलावा वह कई महीने गजरौला जप्ती गांव में भी रहा। यहां उसने कई संपर्क बनाए।
बताया जा रहा है कि विहिप नेता की हत्या के लिए भेजे गए रुपये भी पूरनपुर क्षेत्र के ही किसी युवक के खाते में आए थे। बाद में उसी युवक ने रुपये शूटर के खाते में भेजे थे। फिलहाल एनआईए और पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रहीं हैं।
पाकिस्तान में बैठे बब्बर का है साथी
हरियाणा के यमुनानगर का निवासी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू पाकिस्तान में स्थित BKI के प्रमुख वधावा सिंह उर्फ बब्बर का साथी है। विहिप नेता बग्गा की हत्या पंजाब के रूपनगर जिले के नंगल में 13 अप्रैल को हलवाई की दुकान में की गई थी। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कुलबीर को भी आरोपी बनाया है।
पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने बताया इंग्लैंड से फोन करने वाले सिद्धू की पहचान हो गई है। कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू NIA का इनामी है। आतंकियों की मदद करने वाले जसपाल उर्फ सनी को जेल भेज दिया गया है। जांच चल रही है। पुलिस स्थानीय संपर्क और अन्य पहलुओं की गहन छानबीन कर रही है।