पेरिस । पेरिस ओलंपिक 2024 के आज छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिला। शूटर स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया। इससे पहले शूटिंग में ही भारत ने दोनों मेडल ब्रॉन्ज जीते थे।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को कांस्य पदक जिताया और अब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया। 451.4 के स्कोर के साथ उन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया।
कुसाले ने 451.4 का स्कोर बनाया और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के लियू यूकून 463.6 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे। वहीं, यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वप्निल को बधाई देते हुए कहा- आपको पदक जीतता देख हर भारतीय खुश।
भारत के पदकों की संख्या तीन
भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल तीन पदक हो गए हैं। तीनों पदक शूटिंग में आए हैं। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्य अपने नाम किया था।