पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को भाजपा को चेताते हुए कई बातें कही हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा करने को लेकर भी हमला बोला है। लालू ने संविधान बदलने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि काफी घबराहट है, ये (भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है… जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की वंचित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी।
लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता माफ नहीं करेगी। ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना।
राजद ने भी साझा किया वीडियो
लालू यादव का ये बातें कहते हुए एक वीडियो राजद ने अपने हैंडल से एक्स पर साझा भी किया है। ऐसे में अब लालू यादव के इस बयान से बिहर में एक बार फिर पहले चरण के चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है।