वाशिंगटन। पीट हेगसेथ अमेरिका के नए रक्षा मंत्री बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट ने पीट हेगसेथ के नाम को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेंटागन का नेतृत्व करने के लिए चुने गए पीट को काफी मुश्किल से मंजूरी मिली है। दरअसल, पीट पर महिला उत्पीड़न तक का आरोप है, यही वजह है कि उनके खिलाफ उनकी पार्टी के ही सांसद थे।
जे डी वेंस के टाईब्रेकर वोट से जीते
शनिवार को सीनेट में रक्षा सचिव चुनने के लिए वोटिंग हुई, जहां उपराष्ट्रपति जे डी वेंस द्वारा एक टाईब्रेकर वोट डाले जाने के बाद पीट हेगसेथ के नाम की पुष्टि हुई।
रिपब्लिकन सीनेटरों ने भी खिलाफ की वोटिंग
आमतौर पर जिस सदस्य को राष्ट्रपति नामित करते हैं, वो बड़े अंतर से सीनेट में समर्थन पाते हैं, लेकिन पीट के विरोध में उनकी पार्टी के ही सांसद खड़े थे। पीट के नाम पर विवाद मच गया था। 100 सदस्यीय सीनेट में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के 53 सदस्य हैं।
वोटिंग के दौरान 50-50 वोट बराबर होने के साथ, वेंस ने अपने दुर्लभ वोट का इस्तेमाल कर पीट को जीताया। चुनाव में सभी 47 डेमोक्रेट ने फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट हेगसेथ के खिलाफ मतदान किया। वहीं, तीन रिपब्लिकन सीनेटरों सुसान कोलिन्स, लिसा मुर्कोव्स्की और मिच मैककोनेल ने भी उनके खिलाफ मतदान किया।
विवादों में रहे हैं पीट
हेगसेथ काफी विवाद में रहे हैं। उनपर यौन उत्पीड़न, शराब के आदि होने और दिग्गजों के चैरिटी के वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लग चुके हैं। हालांकि, पीट इसे नकारते रहे हैं। दरअसल, ट्रंप के पीट को नामित करने के फैसले का इस कारण भी विरोध हुआ क्योंकि पीट हेगसेथ को अनुभव की कमी है और उनके खिलाफ आरोप लगे हैं।
2017 में भी हुआ था ऐसे
वेंस अमेरिकी इतिहास में कैबिनेट के उम्मीदवार को मंजूरी देने के लिए टाई तोड़ने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के पिछले उपराष्ट्रपति माइक पेंस पहले ऐसे व्यक्ति बने थे, जब उन्होंने 2017 में बेट्सी डेवोस को शिक्षा सचिव के रूप में पुष्टि करने के लिए निर्णायक वोट डाला था।
उधर, सीनेट डेमोक्रेटिक व्हिप डिक डर्बिन ने कहा कि हेगसेथ खुद को ऐसे व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में विफल रहे हैं, जिस पर देश के लिए खतरों से निपटने के लिए रणनीतिक योजना विकसित करने के लिए भरोसा किया जा सकता है।