महाकुंभ नगर। महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे।
अब वह स्नान के लिए संगम जाएंगे। फिर कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम जाएंगे, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना करेंगे। फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।
यातायात प्रतिबंधित होगा
एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में पीएम के आने के दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य किसी तरह की डायवर्जन व्यवस्था लागू नहीं की गई है।
पीएम के आगमन पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान आज आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से अरैल पहुंचेंगे।
वहां से जलमार्ग से मेला क्षेत्र में आएंगे। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा।
संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे प्रधानमंत्री
PM के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी आएंगे। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच मजिस्ट्रेट एवं भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। प्रधानमंत्री संगम में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे।