नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष ने शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विरोध में विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, बीजेपी ने भी प्रदर्शन का एलान किया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया है।
भाजपा सांसद को राहुल गांधी ने मारा धक्का
इस बीच भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगने की खबर है। दरअसल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला।
जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौराप दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आई। इस बीच प्रताप सारंगी चोटिल देखे गए।
जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। इसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए।
संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
विपक्षी दल संसद में भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। AAP सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।