पटना। बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि गांधी जयंती के दिन शराबबंदी हटाने की बात कर प्रशांत किशोर (PK) ने अपनी असली मानसिकता को उजागर किया है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर को इस बात की जानकारी नहीं है कि शराबबंदी से कितने घरों में खुशियां लौटी है। समाज में अमन-चैन का माहौल कायम हुआ है। आज किसी चौराहे पर कोई भी व्यक्ति शराब पीकर उपद्रव करने या हुड़दंग का साहस नहीं कर सकता।
वह जमीनी हकीकत से अनभिज्ञ हैं। शराबबंदी की अहमियत का उन्हें अंदाजा नहीं है। जन सुनवाई कार्यक्रम में जदयू नेता प्रो. नवीन आर्या चंद्रवंशी व प्रदेश महासचिव विनोद सिंह भी मौजूद थे।
प्रशांत किशोर ने बताया मुस्लिमों को कैसे जोड़ेंगे?
एक साक्षात्कार में प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते 30 साल से मुसलमान लालू प्रसाद को छोड़ कर किसी की नहीं सुन रहे थे लेकिन अब हमारी सुन रहे हैं। पटना की हमारी एक बैठक में 15000 मुसलमान शामिल हुए थे।
वे अभी हमको सुन रहे हैं। धीरे-धीरे हमारी नीतियों से सहमत भी हो जाएंगे। जन सुराज विधानसभा की 40 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार देगी। मुस्लिम वोटर भी बदलाव चाहते हैं।उनकी बेचैनी झलक रही है। कई मुस्लिम बहुल सीटों पर राजद की हार इसका प्रमाण है।
दूसरे दलों से अलग उम्मीदवार का चयन कैसे करेंगे PK?
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाएं, जो इससे पहले कभी चुनाव नहीं लड़े हैं। हम काबिल उम्मीदवार बनाएंगे। सूची जारी होते ही लोग कहने लगेंगे कि जन सुराज ने सचमुच सक्षम, ईमानदार और बेदाग उम्मीदवार उतारा है।