देह व्यापार: बरेली में आरोपी अमीन गिरफ्तार, संभव होटल की मालकिन और सरगना की तलाश तेज

2 Min Read
देह व्यापार: बरेली में आरोपी अमीन गिरफ्तार, संभव होटल की मालकिन और सरगना की तलाश तेज

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पकड़े गए दो देह व्यापार रैकेट में बाकी बचे आरोपियों की धरपकड़ तेज हो गई है। इज्जतनगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों ने मंगलवार शाम अमीन को गिरफ्तार कर लिया। इसके घर में देह व्यापार चल रहा था। वहीं होटल संचालिका, उसकी सहेली व घर में देह व्यापार चलाने वाले सरगना नीरज की तलाश हो रही है।

पिछले सप्ताह इज्जतनगर पुलिस ने तीन दिन में लगातार दो देह व्यापार रैकेट पकड़े थे। संभव होटल में पकड़े गए देह व्यापार की सरगना रेशमा और होटल मालकिन ज्योति पटेल पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कर्मचारी नगर चौकी के पास पकड़े गए रैकेट का सरगना नीरज फरार चल रहा है। दोनों ही मामलों में सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने रिपोर्ट कराई थी। दोनों मामलों की विवेचना नवाबगंज सीओ गौरव सिंह को दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक ज्योति और रेशमा राजनीतिक शरण लिए हुए हैं। एक जनप्रतिनिधि की मदद से ज्योति कोर्ट के जरिये राहत पाने के फेर में है। वहीं बिहार निवासी नीरज जिले से बाहर भागा है। कर्मचारी नगर के जिस मकान में स्पा के बहाने धंधा चल रहा था, वह सदर तहसील में तैनात अमीन मनोज यादव का है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मनोज यादव से नीरज का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से बुलाईं जाती थीं युवतियां
संभव होटल में देह व्यापार करने के लिए राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, झारखंड की युवतियों को शहर में किराये पर लाकर रखा जाता था। इन युवतियों को होटल में बिना एंट्री किए बुलाकर ग्राहक जुटाए जाते थे और आधी रकम इन युवतियों को भी दी जाती थी। गिरोह की सरगना बताई जा रही होटल संचालिका अपनी सहेली के साथ फरार है। वह सत्तापक्ष के एक नेता की बहन बताई जा रही है।

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version