नई दिल्ली। पुष्पा 2 मूवी को 5 दिसंबर यानी कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। 3 साल बाद पुष्पा के सीक्वल को लेकर फैंस एक्साइटमेंट काफी बढ़ हुई है, जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग में साफ दिखाई दिया है।
इस आधार पर बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 को धमाकेदार शुरुआत मिलने की पूरी उम्मीद है। आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन पुष्पा का पार्ट 2 किन-किन पैन इंडिया फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आर आर आर (RRR)
साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस.राजामौली की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर को हाईएस्ट ग्रॉसिंग पैन इंडिया फिल्म के तौर पर जाना जाता है।
आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट के आधार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 223.5 करोड़ की कमाई की थी।
बाहुबली 2 (Baahubali 2)
साल 2017 में साउथ सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की कल्ट मूवी बाहुबली 2 ने कलेक्शन के मामले में एक नया अध्याय लिखा था।
फिल्म ने दुनियाभर में करीब 214 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया था और ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने के मामले में ये मूवी अब भी दूसरे पायदान पर है।
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
इस साल निर्देशक नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल-साइंस फिक्शन पैन-इंडिया मूवी कल्कि 2898 एडी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ये मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरी उतरी और फिल्म ओपनिंग डे पर ग्लोबली 182.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सालार (Salaar)
बीते साल प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन थ्रिलर मूवी सालार- पार्ट 1 सीजफायर ने रिलीज के पहले दिन धमाका कर दिया था। केजीएफ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 165.3 करोड़ की बंपर कमाई कर के दिखाई दी थी।
केजीएफ 2 (KFG 2)
इस लिस्ट में पांचवी फिल्म का नाम केजीएफ चैप्टर 2 का है। रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, जिसके चलते ओपनिंग डे पर केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 162.9 करोड़ रहा था।
एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई
जिस तरह से पुष्पा 2 को लेकर फैंस में बजा बना हुआ और एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी पुष्पा-द रूल, रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्डतोड़ कारोबार कर सकती है।
प्रीडिक्शन के आधार पर माना जा रहा है कि पुष्पा 2 ग्लोबली 250-270 करोड़ की कमाई कर सकती है। इस आधार पर अल्लू अर्जुन की ये मूवी ओपनिंग डे पर इन टॉप-5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।