मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद में अधिवक्ता को अपने क्लाइंट की पैरवी करना भी भारी पड़ रहा है। विपक्षी के वकीलों ने अधिवक्ता शेखर शुक्ला को मुकदमे में विधि पैरवी करने से रोका ना मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सिविल कोर्ट संगठन ने तमाम पदाधिकारियों के साथ जाकर पीड़ित अधिवक्ता शेखर शुक्ला ने शहर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की है।
अधिवक्ता शेखर शुक्ला ने आरोपी जगतपुर थाना क्षेत्र के गोवा गांव का निवासी मोहित सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। इस दौरान भारी संख्या में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने इस घटना को लेकर रोष प्रकट किया है।
साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अन्यथा इसी प्रकार किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई घटना होती हो तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और शासन की होगी, सेंट्रल बार के अध्यक्ष कमलेश पांडे समेत कई अधिवक्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।