रिपोर्ट मनीष वर्मा
रायबरेली। रायबरेली के लोकप्रिय सांसद राहुल गाँधी द्वारा भेजे गए कंबल का वितरण कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा जगतपुर में विभिन्न गांव के सैकड़ों जरूरतमंदों को किया गया।
इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि हम सबके सांसद राहुल जी ने आप सबके लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंडी में ज़रूरतमंदों को कंबल भेजा है। रायबरेली के अभूतपूर्व विकास में सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार का योगदान रहा है।
गांव,गरीब,किसान का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है,मौजूदा भाजपा सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम बदलने का काम किया है। शोषित एवं वंचितों के नेता राहुल गाँधी है,देश का हर तबका राहुल गाँधी के साथ है।
सिंह ने कहा कि भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा हम सबकी नेता श्रीमती प्रियंका गाँधी जी पर अभद्र टिप्पणी की जितनी निंदा की जाये,कम है। इस बयान से केवल श्रीमती प्रियंका गांधी जी का अपमान नहीं हुआ वरन देश की हर महिला का अपमान हुआ है।यह हर उन महिलाओं का अपमान हैं,जो सामाजिक क्षेत्र में काम करती हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप कोआर्डिनेटर छत्रेश टांक,जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना,ब्लाक अध्यक्ष ओमदत्त त्रिवेदी,ब्लॉक प्रभारी शैलेन्द्र सिंह,मोहम्मद फारुखी,रामदत्त पांडेय,समर सिंह,आशापाल सिंह,छतरपाल यादव,देवनाथ यादव,राजकुमार पाल,रवी सिंह,रामराज लोधी,राम लाल निर्मल,प्रेम नारायण पटेल,शिवम् कुमार,अजीत सिंह,संतोष गौतम आदि लोग सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।