मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल से दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लेने पहुचे, साथ ही उन्होंने मरीज़ों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में मिली खामियों पर नाराज़गी जताते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश भी दिया। मन्त्री राकेश सचान ने इस दौरान बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर डाक्टरों से इस बाबत पूछा भी।
हालांकि डाक्टरों ने कहा कि वह या तो दवाइयाँ अस्पताल की लिखते हैं अन्यथा जन औषधि केंन्द्र की दवाएं ही लिखते हैं। राकेश सचान ने अस्पताल निरीक्षण के बाद अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर ज़िले के विकास कार्यों के हालात जाना।