मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली. अम्रत योजना के तहत रायबरेली के छोटा घोसियाना के मेन रोड पर डाली गई श्री साई फर्म की कम्पनी के द्वारा आठ इंच की सीवर लाइन से नाराज मोहल्ले वासियो ने सभासद के साथ नाराजगी जताई है. अम्रत योजना के कार्य शिथिलता बरतने पर उच्चाधिकारियों ने कम्पनी को ब्लैक लिस्टेट कर दूसरी कम्पनी को टेंडर दे दिया.
प्राप्त समाचार के अनुसार रायबरेली शहर के छोटा घोसियाना में दूसरी कंपनी केके स्पंच के द्वारा सीवर लाइन को बराबर करने में भी अनियमतायें व मानक के अनुसार कार्य नही हो रहा है.
वार्ड नंबर 25 के सभासद के साथ स्थानीय दुकानदारों व मोहल्ले वासियो ने इसे लेकर नाराजगी जताई है. जिलाधिकारी से लिखित रूप से केके एसपंच कंपनी द्वारा अम्रत योजना के द्वारा छोटा घोसियाना में चल रहे कार्य पर मानक विपरीत कार्य पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की मांग की है.