रायबरेली। उप्र के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज रायबरेली में बीजेपी के लिए बड़ा काम किया उन्होंने भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह और सपा के बागी विधायक मनोज पांडे की वर्षों पुरानी दुश्मनी को समाप्त कराकर दोनों को गले मिलवा दिया।
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज रायबरेली में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में पहुंचे इस बीच वो दिनेश प्रताप सिंह को लेकर सीधे सपा के ऊंचाहार के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर पहुंच गए, ब्रजेश पाठक ने आज दो कट्टर दुश्मनों को दोस्त बना दिया।
उम्मीद है कि मनोज पांडे जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे ताकि दिनेश प्रताप सिंह उनके समर्थन को लेकर आश्वस्त रहें। गौरतलब है ऊंचाहार विधानसभा रायबरेली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है और मनोज पाण्डेय यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।
बता दें कि भाजपा ने रायबरेली लोकसभा सीट के लिए दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने एक बार फिर से दिनेश प्रताप सिंह को गांधी परिवार के गढ़ से टिकट दिया है। वर्तमान में दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी और प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।
उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को टक्कर देने की कोशिश की थी। इस सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार पांच बार जीत चुकी हैं। वह अब राज्यसभा सांसद हैं।