मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली. उप्र के रायबरेली जिला अस्पताल के OPD 13 में तैनात डॉक्टर शैलेश सिंह के अजीबो गरीब कारनामे सामने आ रहे हैं. कुष्ट रोग से पीड़ित को देख कर भी डॉ शैलेश सिंह नही पसीजे. उसे भी कमीशन की दवाए लिख डाली.
इसके बाद बाहर की लिखी पर्ची को लेकर विकलांग प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र पहुँचा ,दवा लेकर जब विकलांग डॉ शैलेश सिंह के चैम्बर में पहुँचा तो दवा देखते ही उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र की दवाएं वापस करवाई और बोले गेट के बाहर से लेकर आओ.
वही दूसरे पेसेन्ट नरेश गुप्ता को भी बाहर की कमीशन की दवाएं थमाई. ऐसे रोजाना दर्जनों मरीजो का खून जिला अस्पताल के डॉ शैलेश चूस रहे हैं.
अब देखना होगा की जिला अस्पताल के cms स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद बाहर से कमीशन की दवाएं लिखने वाले डॉ पर कार्यवाही करते है या नही.