मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र की रायबरेली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मां-बेटी समेत दामाद को गिरफ़्तार किया है। पिता की मौत के बाद बेटी के नाम संपत्ति किए जाने को लेकर बेटा मां के साथ मारपीट करता था।
मामला गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर मुजरा पोरई गांव का था जहां बीते 17 मार्च को सुरेंद्र यादव उर्फ लाला का शव चन्दई रघुनाथ पुर चौराहा के पास बाग में पड़ा मिला था मिला था।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की मां राजकुमारी ने अपने दामाद बृजेश यादव और बेटी सचिन के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की साजिश रची थी।
उन्होंने हरिश्चन्द्र नामक एक व्यक्ति को 50,000 रुपये में अपने बेटे की हत्या करने के लिए तैयार किया था। इसके बाद हरिश्चंद्र सुरेंद्र यादव को अपने साथ मोटरसाइकिल से बाग में ले गया और जमकर शराब पिलाई।
जब सुरेंद्र यादव नशे में हो गया तो बाग में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने राजकुमारी, बृजेश यादव और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हरिश्चन्द्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार किया है।