मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में प्रत्येक थानों के इंचार्ज लगातार संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। जहां इसी कड़ी में डीह थाने की पुलिस ने बाइक से आते हुए व्यक्ति की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखें 3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अभियुक्त ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ब्रह्माजीतपुर मजरे बड़ा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य लोगों का नाम भी हुआ उजागर है।फिलहाल डीह थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।