नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में आज राहुल गांधी बजट पर चर्चा में बोल रहे हैं। अपने भाषण में राहुल गांधी ने वित्त मंत्री पर बजट को लेकर कई हमले किए।
राहुल ने कहा कि देश का हर युवा पेपर लीक पर वित्त मंत्री को सुनना चाहता था और इस बजट से किसान भी खुश नहीं है।
पहले टांग तोड़ दी, अब बैंडेज लगा रहे
राहुल ने कहा कि आपने कोविड में छोटे बिजनेस को खत्म कर दिया। उससे देश की रीड की हड्डी टूट गई है।
उन्होंने कहा कि बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की गई और आपने कहा कि 500 बड़ी कंपनियों में ये काम होगा, लेकिन 99 फीसद युवाओं को इससे लेना देना नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपने पहले टांग तोड़ दी और फिर बाद में आप बैंडेज लगा रहे हैं।
A1 और A2 चला रहे पूरी अर्थव्यवस्था
राहुल ने आगे कहा कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था केवल दो लोगों के हाथों में है। उन्होंने पहले अडानी और अंबानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा टोके जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि अब मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन A1 और A2 कह दूंगा।