नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीती रात अचानक दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात की।
मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। एक मरीज गोविंद लाल ने कहा, “उन्होंने मुझसे मेरे यहां रहने के बारे में पूछा। उन्होंने मेरी बेटियों के इलाज के बारे में भी पूछा।”
राहुल ने किया वादा
एक अन्य मरीज पवन कुमार ने कहा कि राहुल ने मुझसे मेरा फोन नंबर मांगा और कहा कि उनकी टीम मुझसे संपर्क करेगी और मेरी यथासंभव मदद करेगी।
उन्होंने कहा, “मेरी बेटी 13 साल की है और उसे ब्लड कैंसर है। हम 3 दिसंबर को यहां आए थे और तब से उसका उचित इलाज नहीं हुआ है।” वहीं, लड़की की मां आशा देवी ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरी बेटी के इलाज के लिए नकद सहायता देने का वादा किया है।
कांग्रेस बोली- यही आज दिल्ली एम्स की सच्चाई
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इलाज के लिए महीनों तक इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- यही आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ऐसे हैं कि दूर-दूर से अपने प्रियजनों की बीमारी का बोझ लेकर आए लोग इस ठंड में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।
राहुल ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया। राहुल ने कहा कि आज मैं एम्स गया और वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से मिला।
दूर-दूर से आए इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है, कोई फुटपाथ पर बैठा है तो कोई इतनी ठंड में सबवे पर सोने को मजबूर है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है।