मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज यहाँ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे तो उनके तेवर चुनावी नज़र आये। यहाँ पहुँचने से पहले उन्होंने जहाँ चूरूआ में हनुमान जी के दर्शन किये वहीं बछरावा में उन्होंने सभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
यहाँ से राहुल गांधी मूल भारतीय छात्रावास पहुँचे जहाँ दलित छात्रों से संवाद के दौरान प्रदेश में भाजपा कों शिकस्त न दे पाने की टीस जुबां पर आ गई।
यहाँ उन्होंने मायावती कों लेकर किये गये एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा यह बताओ कि मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं।
पहले वह हमारी तरह भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ती थीं लेकिन अब वह भाजपा की बी टीम की तरह लड़ रही हैं। हम चाहते थे कि सपा बसपा और कांग्रेस मिल कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े।
हम तीनों साथ आ जायें तो भाजपा को हरा सकते हैं। राहुल गांधी यहाँ से उत्तरपारा पहुंचे जहाँ महिलाओं से संवाद किया और अब वह शंकरपुर में राणा बेनी माधव सिंह की मूर्ति का अनावरण करने पहुँच रहे हैं।