राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 5 मिनट बाद मिली जमानत; जानें क्या है पूरा मामला

2 Min Read
राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 5 मिनट बाद मिली जमानत; जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। लेकिन 5 मिनट के बाद ही राहुल को जमानत मिल गई।  एडिशनल सीजेएम आलोक वर्मा वाली एमपी एमएलए कोर्ट ने 20 हजार रुपये के दो जमानत बांड पर उन्हें जमानत दे दी। बता दें कि यह मामला ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से संबंधित है।

राहुल गांधी इस मामले में आज लखनऊ के स्पेशल MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने राहुल को समन भेजकर पेश होने को कहा था।

राहुल गांधी ने क्या कहा था? राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसंबर, 2022 को सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। तब गलवान घाटी में हुई झड़प को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा था कि चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है लेकिन इस बारे में कोई नहीं पूछ रहा। उनके बयान के बाद BRO के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल के खिलाफ लखनऊ की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। इसके खिलाफ राहुल गांधी इलाहाबाद हाईकोर्ट गए लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद राहुल आज लखनऊ की अदालत में पेश हुए। लखनऊ की MP MLA कोर्ट में पिछली पांच तारीखों से राहुल गांधी हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने उन्हें आज आखिरी मौका दिया था जिसके बाद राहुल कोर्ट में हाजिर हुए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version