रायबरेली से मनीष वर्मा की रिपोर्ट
फीनिक्स हॉस्पिटल के बाद प्रबल हॉस्पिटल ने मरीज के साथ किया खिलवाड़
रायबरेली। रायबरेली में मिसकैरेज का इलाज करने पहुंचे मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया। मोटी रकम वसूलने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।
मामला हरचन्दपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रबल हॉस्पिटल का है। हालत बिगड़ने पर मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी गई।
जांच में अबॉर्शन के समय की गई लापरवाही के बाद बच्चेदानी व आंते फट गई।
जानकारी होने पर डॉक्टर ने हंगामें के डर से मरीज को लखनऊ किया रेफर कर दिया। डॉक्टर ने कहा जो इलाज में जो खर्च आएगा मैं वहन करुंगा।
लेकिन वहां से मरीज के जाने के बाद डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। मरीज लखनऊ में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
बता दें कि अनट्रेंड टेक्नीशियन व डॉक्टर की वजह से आए दिन जानें जा रही है। इस अस्पताल में आए दिन ऐसी घटना होती रहती हैं लेकिन इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई।
स्थानीय चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुखिया की शह पर जनपद में अवैध अस्पतालों द्वारा की जमकर वसूली की जा रही है। किसी को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के आदेशों का डर नही है।