मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। सेवा भारती रायबरेली इकाई के तत्वावधान में आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति उत्सव खिचड़ी भोज का आयोजन अलंकृता उत्सव लान में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ एम्स रायबरेली के चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रान्त संघचालक प्रभू नारायण श्रीवास्तव द्वारा भारत माता की अर्चना से प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने कहा हिंदू त्यौहार हमारी सनातन परंपराओं को नई पीढ़ियां को सनातन संस्कृति सीखने का कार्य करवाती है।
उन्होंने आवाहन किया अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें ताकि उनकी मानसिक स्थिति स्वस्थ रहे।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत संचालक प्रभु नारायण ने कहा भगवत गीता हिंदू समाज को जीवन जीने का सर्वोत्तम ज्ञान कोष है जिसमें कुशल राजा से लेकर जीवन की सभी ज्ञान को दर्शाया गया है।
सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष ने कहा सेवा भारती शोषित वंचित उपेक्षित समाज के उत्थान के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने आवाहन किया हम सब भी एक-एक परिवार के सहयोग का व्रत लें।
सेवा भारती के खिचड़ी भोज में मोटे अनाज का उपयोग कर मिलेट खिचड़ी द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने का सदेश दिया।लगभग 350 लोगों ने खिचड़ी भोज में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख देवेंद्र अस्थाना, विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल, जिला संघचालक जागेश्वर दयाल द्विवेदी, सेवा भारती के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महासचिव शेखर शुक्ला, गौरव रस्तोगी, विनोद बाजपेई, विजय रस्तोगी, सुशील गुप्ता, राजा राकेश प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।