मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। रायबरेली के दिन शाह गौरा ब्लाक हमीर मऊ ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत मित्र कंचन देवी पर खुले आम रिश्वत लेने का एक युवक ने आरोप लगाया है।
दरअसल आपको बता दें कि गांव के रहने वाले राघवेंद्र कुमार ने बताया कि वह पंचायत भवन में ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की नल फीडिंग कराने के लिए गया था तभी पंचायत मित्र ने युवक से फीडिंग के नाम पर ₹20 रिश्वत मांगी।
यही नहीं युवक के द्वारा ₹20 पंचायत मित्र की इमेज पर रखा गया और किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी कर दिया। वीडियो वायरल होने पर ब्लॉक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बीडीओ अशोक कुमार सचान से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित मिश्रा को आदेशित किया गया था कि पंचायत मित्र के खिलाफ लिखित कार्रवाई करें लेकिन उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल अब देखना है कि वायरल वीडियो के आधार पर अधिकारी इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।