मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली के मुंशीगंज कस्बे में स्थित ज्वाला होटल में रुककर समोसे का लुत्फ उठाया।
अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात के दौरान इस प्रसिद्ध होटल में रुकने का फैसला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहुल गांधी ने समोसे के साथ चाय का आनंद लिया और होटल के कर्मचारियों व वहां मौजूद लोगों से अनौपचारिक बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की। उनकी यह सादगी भरी हरकत सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई।
राहुल गांधी का यह दौरा उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने के प्रयास के तहत देखा जा रहा है।
ज्वाला होटल में उनका रुकना और स्थानीय व्यंजन का स्वाद लेना भी इस दौरे का एक खास पहलू रहा।