मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। उप्र के रायबरेली में पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराते समय जमीन के नीचे से सैकड़ो वर्ष पुरानी देवी देवताओं की मूर्तियां मिली, देवी देवताओं की मूर्तियां देखने के लिए ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़ मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरसना गांव का है।
जहां ग्रामीणों के द्वारा सैकड़ो वर्ष पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा था तभी खुदाई के समय वहां एक के बाद एक देवी देवताओं की मूर्तियां निकलने लगी।
जैसे ही इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को लगी घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम ने देवी देवताओं की मूर्तियों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचना दी।