पांच अगस्त 2023 को पीएम मोदी ने देश के 508 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया। इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल किए गए। रेलवे प्रशासन का दावा था कि छह माह में 12 स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी। आज पूरे दो साल बीत गए हैं लेकिन सिर्फ एक स्टेशन बिजनौर ही अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो पाया है।
धीरे-धीरे रेलवे ने मंडल के सात और स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया। इन सबका विकास कार्य अधूरा है। अब रेलवे प्रशासन की तैयारी है कि एक से दो माह के भीतर धामपुर स्टेशन का लोकार्पण कराया जाए। रामपुर, चंदौसी, गजरौला, शाहजहांपुर, स्योहार, अमरोहा जैसे स्टेशनों को विकसित होने में अभी कम से कम एक साल का समय लगेगा।
बिजनौर और धामपुर स्टेशन का विकास का काम रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग कर रहा है। अन्य स्टेशनों का जिम्मा गति शक्ति यूनिट को सौंपा गया है। स्टेशनों के विकास की धीमी गति में बारिश, लेबर की कमी, कार्ययोजना में बदलाव, विभागों के आपसी मसले समेत कई कारण हैं।
विभागीय जानकारों का कहना है कि मंडल में इस योजना के तहत कार्य पूरा होने में दो साल लगेंगे। इस योजना में स्टेशनों पर बेहतर प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय, शौचालय, कैफेटेरिया, पेयजल, लिफ्ट, एस्केलेटर, ओवरब्रिज और दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं प्रदान करना शामिल है।