नैनीताल। इन दिनों उत्तराखंड में भले ही मौसम मेहरबान है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 व 23 जनवरी को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का असर रहने की संभावना है। नैनीताल में ओलावृष्टि, जबकि ढाई हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के राज्य निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका अधिक असर 23 जनवरी को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रहने की संभावना है। जिस कारण हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना
अधिक ऊंचाई वाले 25 सौ मीटर के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है, जबकि नैनीताल सरीखे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी। ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आएगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी। पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो 23 जनवरी के नगर निकाय चुनावों के मतदान प्रतिशत में भी असर पड़ने की संभावना रहेगी।
गर्म रहा रविवार
रविवार को नैनीताल में चटक धूप से दोपहर में धूप में बैठना असहनीय हो गया। हल्के बादलों का आना जाना भी पूरे दिन लगे रहा। सूर्यास्त के बाद ठंड पड़नी शुरू हो गई। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रहा।
जनवरी में तो ऐसी गर्मी कभी न देखी
नैनीताल में जनवरी के महीने ऐसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी थी। रविवार को सूर्य की तपिश को लेकर स्थानीय लोगों का यह कहना था। दोपहर में लोग छांव में बैठने को मजबूर हो गए।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वरिष्ठ वायुमंडलीय विज्ञानी डॉ. नरेंद्र सिंह का कहना है कि जलवायु में बदलाव के कारण मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है।