जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। बता दें कि सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक के कुछ अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संदेह होने पर लगाए गए थे CCTV कैमरे
मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा का है। सूत्रों के अनुसार, स्कूल के अन्य शिक्षकों ने संदेह के आधार पर प्रिंसिपल के कमरे में गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इन कैमरों में प्रिंसिपल और शिक्षिका को कार्यालय में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया।
कई वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
प्राचार्य की हरकतों के एक-दो नहीं बल्की अलग-अलग दिनों के कई वीडियो सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो संख्या दर्जनों में है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे और दोषियों को बर्खास्त करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बच्चों के भविष्य और शिक्षा के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। निलंबन अवधि के दौरान प्रिंसिपल अरविंद व्यास का मुख्यालय राशमी और महिला शिक्षक का मुख्यालय बेगूं तय किया गया है।
दोनों शादीशुदा
मिली जानकारी के अनुसार, अध्यापिका चित्तौड़गढ़ के पास की निवासी बताई जा रही है और उनके पति फैक्टरी में कार्यरत है। वहीं, गंगरार निवासी अरविंद व्यास भी शादीशुदा है।
आरोपी अरविंद वर्तमान में भारतीय मजदूर संघ का प्रदेशाध्यक्ष है। इससे पूर्व राजस्थान राष्ट्रीय शिक्षक संघ में प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर भी रह चुके हैं।
दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
घटनाक्रम सामने के आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने तत्काल कदम उठा प्रधानाध्यापक अरविंद व्यास एवं स्कूल में कार्यरत अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक का मुख्यालय राशमी व शिक्षिका का मुख्यालय बेगू कर दिया गया है।
साथ ही दोनों के खिलाफ 16 सीसी की कार्रवाई भी की जा रही है। इस संबंध में कई बार अरविंद व्यास से संपर्क करने का प्रयास करने पर उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आता रहा।
जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और इससे शिक्षा विभाग की छवि काफी खराब हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।