मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। इस पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म से उम्मीदें तो बहुत थीं। लेकिन 10 जनवरी को रिलीज के बाद कमाई के मामले में यह लगातार गिरती जा रही है।
रविवार को पहले वीकेंड में जहां फिल्म की कमाई बढ़नी चाहिए, वहीं इसमें पहले दिन की तुलना में -66% से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, फिल्म दहाई अंकों में कमाई करने में कामयाब रही है, लेकिन जैसे हालात हैं यह सोमवार से 10 करोड़ से नीचे लुढ़क सकती है।
दूसरी ओर, इसी के साथ रिलीज हुई सोनू सूद की ‘फतेह’ भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। ओपनिंग डे पर महज 2.40 करोड़ कमाने वाली इस एक्शन फिल्म की कमाई भी वीकेंड में गिरी है।
शंकर के डायरेक्शन में बनी ‘गेम चेंजर’ का बजट 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जबकि प्रमोशन बजट मिलाकर यह करीब 500 करोड़ रुपये है।
फिल्म का यह हश्र चौंकाने वाला है, क्योंकि RRR की सुपर सक्सेस के बाद राम चरण के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन सच यही है फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद नहीं आ रही है। इसके एक्शन सीन्स की तो तारीफ हो रही है, पर कहानी के मोर्चे पर शंकर मात खा गए हैं।
‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर शुक्रवार को ‘गेम चेंजर’ ने देश में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 51.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शनिवार को यह कमाई घटकर 21.60 करोड़ रुपये हो गई।
जबकि रविवार को छुट्टी के बावजूद यह बढ़ने की बजाय घटकर 17.00 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में देश में सिर्फ 89.60 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
तेलुगू भरोसे ‘गेम चेंजर’, पर वहां भी बुरा हाल
‘गेम चेंजर’ ने रिलीज से पहले 26.90 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। लिहाजा, पहले दिन राम चरण की फैन फॉलोइंग के बूते इसने 51 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ। फिल्म की कमाई में सबसे अधिक योगदान तेलुगू वर्जन का था, जो राम चरण का होम ग्राउंड है।
अफसोस कि दूसरे ही दिन से तेलुगू वर्जन में भी फिल्म की बुरी तरह हार हुई है। ओपनिंग डे पर तेलुगू में 41.25 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म दूसरे दिन 12.50 करोड़ और तीसरे दिन लुढ़ककर 8 करोड़ तक पहुंच गई है।
‘गेम चेंजर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3
‘गेम चेंजर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी हाल बहुत अच्छा नहीं है। इसने पहले वीकेंड में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 130 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
पहले वीकेंड की नेट कमाई के हिसाब पर गौर फरमाए, तो इसने देश में सबसे अधिक 61.75 करोड़ रुपये तेलुगू में, हिंदी डब वर्जन से 22.50 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन से 5.02 करोड़, कन्नड़ से 30 लाख रुपये और मलयालम से भी 30 लाख रुपये कमाए हैं।
‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
दूसरी ओर, सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की ‘फतेह’ की हालत भी बॉक्स ऑफिस पर नाजुक है। ओपनिंग डे पर देश में 2.40 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म की कमाई वीकेंड में गिरी है।
रविवार को इसने शनिवार के बराबर ही 2.10 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह पहले वीकेंड में ‘फतेह’ ने देश में 6.60 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है।
‘फतेह’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 3
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘फतेह’ ने पहले तीन दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। इस फिल्म से सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर नई पारी शुरू की है। फिल्म साइबर क्राइम की मकड़जाल पर बुनी गई है।
फिल्म में एक्शन की खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन कमाई के मोर्चे पर यह बहुत कमाल नहीं दिखा पाई है। बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर सोमवार से इसकी कमाई गिरकर लाखों में पहुंच जाए। ‘फतेह’ का बजट 25 करोड़ रुपये है।