मुंबई। विवादों से हिंदी फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा का पुराना नाता रहा है। आए दिन किसी न किसी वजह से उनका नाम सुर्खियां बटोरता है। ताजा घटनाक्रम में सात साल पुराने एक मामले को लेकर अदालत ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ गैर जमनाती वारंट (NBW) जारी किया है, साथ ही 3 महीने जेल की सज़ा भी सुनाई है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई की एक अदालत ने 7 साल पुराने चेक बाउंस मामले पर सुनवाई करते हुए राम गोपाल वर्मा को 3 महीने की जेल और जुर्माने की सज़ा सुनाई है। याचिका की सुनवाई के दौरान वर्मा कोर्ट में मौजूद नहीं रहे, जिसके चलते उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है।
कोर्ट ने कहा है कि राम गोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को 3 महीने के भीतर 3 लाख 72 हजार 219 रुपये का मुआवजा देना होगा। अगर वर्मा ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो उनको तीन महीने के लिए जेल भी भेजा जा सकता है। बता दें कि चेक बाउंस मामले में वर्मा को 2022 में एक बार जमानत भी मिल चुकी है।
बता दें कि जिस अपराध के तहत राम गोपाल को ये सजा सुनाई गई है, वह नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के सेक्शन (धारा) 131 के अंर्तगत आता है, जिसके तहत फिल्ममेकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई है।
राम गोपाल वर्मा ने किया नई फिल्म का एलान
इस विवाद के दौरान राम गोपाल वर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी लाइमलाइट में है। उनकी अगली फिल्म का नाम सिंडिकेट है, जिसका एलान उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर किया है। इस पोस्ट में निर्देशक ने मूवी के बारे में खुलकर बात की है और फैंस को पूरा कॉन्सेप्ट समझाया है।