मुंबई। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणियां कीं। इस मामले में उनके ऊपर एफआईआर दर्ज है।
शुक्रवार को मुंबई और असम पुलिस की टीमें रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची, लेकिन फ्लैट बंद मिला। रणवीर का फोन भी बंद है। इस मामले में समय रैना के बयान भी दर्ज होने हैं। पुलिस ने उन्हें पेशी के लिए 10 मार्च तक का वक्त दिया है।
फोन बंद करके गायब रणवीर
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का फोन बंद होने के कारण पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है।वहीं, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को जांच के सिलसिले में 10 मार्च तक पेश होने का समय दिया है।
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच समय रैना ने हाल ही में जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो हटा लिए हैं।
रैना के वकील ने दी ये दलील
पुलिस अधिकारी ने बताया, खार पुलिस यूट्यूब पर ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल के लिए लोकप्रिय रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है, क्योंकि उनका फोन बंद है।
उन्होंने कहा कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा है। दरअसल, समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
अब तक आठ लोगों के बयान दर्ज
रणवीर इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से अपने आवास पर उनका बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई, लेकिन वहां ताला मिला।
मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक अपूर्वा मखीजा, चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर सहित आठ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस संबंध में दर्ज मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है।