ब्रिसबेन। भारतीय टीम के करिश्माई स्पिनर और बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपना फैसला सुनाया और तुरंत बाद बिना मीडिया के सवालों के जवाब दिए चलते बने।
उन्होंने कहा कि मेरा समय यहीं खत्म होता है। भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक अश्विन ने टॉा पर रहते हुए अपने करियर को अलिवदा कहा। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट और 3503 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इन अविश्वसनीय आंकड़ों से कहीं अधिक है और वह अपने पीछे एक जबरदस्त विरासत छोड़ गए हैं।
दूसरी ओर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट यहां बुधवार को ड्रॉ रहा, जिससे श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है । भारत ने जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य के जवाब में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिये थे जब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित करने का साहसिक फैसला लिया जिससे भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला । भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को दो और आकाश दीप को भी दो विकेट मिले।