बदायूं के वजीरगंज इलाके में 21 वर्षीय युवती अर्चना ने मंगेतर से परेशान होकर शनिवार सुबह अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का कहना है कि अर्चना की शादी सीआईएसएफ के एक जवान से तय की थी। मंगनी में 20 लाख का सामान और चंदौसी में एक प्लॉट लेकर दिया था। 11 मार्च को शादी होना तय हुई थी। अर्चना के पिता की तहरीर पर पुलिस उसके मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया सतासी निवासी संजीव सिंह का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले बेटी अर्चना की शादी इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी सीआईएसएफ के जवान अमनदीप से साथ तय की थी। रिश्ता पक्का हो जाने पर अमनदीप और उसके परिजनों ने जो दहेज मांगा था, वह देना शुरू कर दिया। अर्चना और अमनदीप के नाम चंदौसी में करीब 20 लाख रुपये का एक प्लॉट खरीदकर दे दिया। 20 अक्तूबर 2023 को बिसौली के एक लॉन में मंगनी की रस्म की गई। इसमें करीब 20 लाख का सामान दिया।