नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर में हुए Monetary Policy Committee (MPC) बैठक के फैसलों का एलान किया है। उन्होंनें बताया कि इस बार भी बैठक ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है। रेपो रेट फरवरी 2023 से 6.5 फीसदी पर बना है।
यह 11वीं बार है जब रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। शक्तिकांत दास ने बताया कि Standing Deposit Facility रेट 6.25 फीसदी और Marginal Standing Facility रेट 6.75 फीसदी पर स्थिर बनी है।
कम किया GDP ग्रोथ का अनुमान
बढ़ती महंगाई को लेकर RBI गवर्नर ने कहा कि केन्द्रीय बैंक का पूरा फोकस महंगाई को कोबू में रखना है। इसके लिए बैंक हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। शक्तिकांत दास ने फैसलों के एलान के साथ GDP ग्रोथ के अनुमान को भी कम कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए उन्होंने GDP ग्रोथ को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है।
कितनी रह सकती है महंगाई दर
MPC बैठक के फैसलों का एलान करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर 4.8 फीसदी रह सकता है। वहीं चालू कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में महंगाई दर 5.7 फीसदी और चौथी तिमाही में 4.6 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महंगाई दर 4.6 फीसदी और दूसरी तिमाही में 4 फीसदी रह सकती है।
कम हुआ बैंक का CRR
बैठक में केन्द्रीय बैंक के Cash Reserve Ratio (CRR) को 4.5 फीसदी से कम करके 4 फीसदी रखा गया है। CRR में इस कटौती से अन्य बैंकों को लाभ होगा, क्योंकि इस कटौती के बाद बैंक के सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त कैश आएंगे।