Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। अगले महीने से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जाना है। इससे पहले ही रोहित शर्मा एक और धमाकेदार शतक ठोक दिया है। रोहित शर्मा इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वे शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलते हुए दिख रहे हैं।
रोहित ने 62 बॉल पर ही ठोक दिया शतक
विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है। मुंबई का मुकाबला सिक्कम से हो रहा है। इसमें रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकर शतक ठोका। पहले रोहित शर्मा ने 27 बॉल पर अपना शतक पूरा किया और इसके बाद केवल 62 बॉल पर ही सैकड़ा भी ठोक दिया। रोहित शर्मा बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे। उन्होंने आते ही अपने अंदाज में चौके और छक्के लगाने शुरू कर दिए। खास बात ये है कि जब रोहित ने अपने 100 रन पूरे किए, जब 80 रन तो उन्होंने चौके और छक्कों से ही बना दिए थे। केवल 20 रन उन्होंने दौड़कर पूरे किए। रोहित ने आठ चौके और आठ आसमानी छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की। ये लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित का 37वां शतक है।
लिस्ट ए क्रिकेट में इन प्लेयर्स ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 538 पारियों में 60 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 57 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। रोहित अब इस मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित से आगे अब सचिन और कोहली के अलावा ग्राहम गूच, ग्रीन हिक और कुमार संगकारा ही बचे हैं। अगर रोहित का यही फार्म जारी रहा तो वे जल्द ही टॉप 3 में भी अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
साल 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, इसलिए उनका फोकस अब केवल वनडे क्रिकेट पर है। चाहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर विजय हजारे ट्रॉफी। उनका लक्ष्य साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप है, जिसके लिए वे अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित अभी इस मैच के बाद एक और मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

