प. बंगाल: हावड़ा में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

3 Min Read
प. बंगाल: हावड़ा में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प, दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कोलकाता में बुधवार को एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर पड़े। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें हैं। टकराव उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस ने बीजेपी के मार्च को हावड़ा पुल तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया, जिससे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। 

कानून हाथ में लेने वालों पर एक्शन

हावड़ा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम किसी को भी लोगों के सामान्य जनजीवन में बाधा डालने और प्रदर्शन के नाम पर यात्रियों को परेशान करने की अनुमति नहीं देंगे। किसी भी प्रकार की परेशानी पैदा करने के प्रयास को रोकने के लिए हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’ पुलिस ने जैसे ही बीजेपी समर्थकों के मार्च को आगे बढ़ने से रोका, प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। इसी बीच भीड़ ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग किया।

प्रदर्शनकारियों को हावड़ा पुल से पहले रोका

बता दें कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बुधवार सुबह से ही हावड़ा पुल की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पुल तक पहुंचने से पहले रोक दिया। इलाके की घेराबंदी की गई थी और जब प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारे लगाने लगे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए कार्रवाई की। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए जिससे सुरक्षा कर्मियों को उन्हें तितर-बितर करने के लिए कदम उठाना पड़ा।

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या

बता दें कि कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को 18 दिसंबर को बांग्लादेश के माइमेंसिंग जिले के बालुका में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला और उनके शव को आग के हवाले कर दिया। मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन तक मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया जिससे झड़प हुई और कई लोग घायल हो गए। 

रैली सियालदह से शुरू हुई थी और यह पार्क सर्कस में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के कार्यालय की ओर जा रही थी, लेकिन पुलिस ने बेक बागान इलाके में इसे रोक दिया। जब प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version