मुंबई। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर एक बार फिर विवाद हो गया है। कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू को एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने कानूनी नोटिस भेजा है।
साथ ही मांग की है कि दोनों लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। आरोप है कि कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू ने कैंसर से संबंधित गलत जानकारी पेश की और जो दावे किए वो लोगों को गुमराह कर सकते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू का कैंसर के इलाज पर दावा
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बारे में रोजलिन के वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने कैंसर से जंग के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर पीया।
उन्होंने हल्दी का इस्तेमाल किया और कैंसर को हराया। लेकिन यह दावा न सिर्फ मेडिकल साइंस के खिलाफ है, बल्कि इसका कोई आधार भी नहीं है। टाटा मेमोरियल समेत कई बड़े मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों ने नवजोत सिद्धू के दावे को झूठा बताया था।
झूठे दावे कर सकते हैं गुमराह
कासिफ खान देशमुख ने कहा कि रोजलिन खान एक कैंसर सर्वाइवर हैं, और उन्हें लगता है कि इस तरह के झूठे दावे और गलत जानकारी लोगों को गुमराह कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठे दावों से लोग मेडिकल साइंस पर भरोसा नहीं करेंगे और इस तरह से उपायों पर विश्वास करने लगेंगे, जिनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
इसलिए भेजा नोटिस
रोजलिन खान ने वकील से जब पूछा गया कि इस मामले में कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को क्यों नोटिस भेजा गया है, तो उन्होंने बताया कि कपिल के शो में भी नवजोत सिद्धू ने ऐसा दावा किया था। इसे नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम भी किया था और करोड़ों लोगों ने इसे देखा।
रोजलिन खान की ये 3 मांगे
अब एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू के सामने तीन मांगे रखी हैं। इन मांगों को पूरा करने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। एक्ट्रेस के वकील के मुताबिक, अगर ये मांगे पूरी नहीं की गईं तो मामला कोर्ट तक जाएगा।
रोजलिन ने कहा है कि कपिल शर्मा और नवजोत सिद्धू को नेटफ्लिक्स के उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, जहां कैंसर को लेकर ऐसे झूठे दावे किए थे।
यही नहीं, नेटफ्लिक्स को तुरंत ही उस एपिसोड को हटा देना चाहिए। यह भी मांग की है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम को भविष्य में इस तरह के झूठे दावे करने या बढ़ावा देने से बचना चाहिए।
‘नवजोत सिंह सिद्धू का है पॉलिटिकल एजेंडा’
रोजलिन खान के वकील ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि नवजोत सिंह सिद्धू कैंसर जैसी जानलेवा और गंभीर बीमारी का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसमें उनका पॉलिटिकल एजेंडा शामिल हो सकता है। वकील ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू वोटर्स को लुभाने और उनकी सहानुभूति के लिए कैंसर जैसी बीमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।