मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक करने वाला हमलावर शरीफुल इस्लाम इन दिनों कई वजहों से चर्चा में है। हाल ही में पुलिस ने चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक से पता लगाया कि सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध का चेहरा शरीफुल से मेल खाता है।
बता दें कि शरीफुल के पिता ने दावा किया था कि उनके बेटे का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी से नहीं मिलता है। हालांकि, अब यह बात साफ हो चुकी है कि ये दोनों शख्स एक ही है। इस बीच हमलावर शरीफुल के बारे में पता चला है कि वह बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान का बड़ा फैन है।
मन्नत में घुसने की कर चुका है कोशिश
पुलिस से पूछताछ के दौरान शरीफुल ने कबूल किया कि वह शाह रुख खान का बड़ा फैन है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सैफ पर हमला करने से दो दिन पहले उसने शाह रुख खान के घर ‘मन्नत’ में घुसने की कोशिश की थी।
आरोपी का कहना है कि वह बांग्लादेश जाने से पहले किंग खान से मिलने का सपना पूरा करना चाहता था। बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना के बाद शाह रुख की टीम ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कोई उनके बंगले में घुसने की कोशिश कर रहा था।
सीसीटीवी फुटेज और इयरफोन से अहम सुराग
सैफ के अपार्टमेंट से बरामद सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस को एक और अहम सुराग तब मिला, जब आरोपी को दादर में गाने सुनने के लिए इयरफोन खरीदते हुए देखा गया।
शरीफुल ने यह भी कहा कि उसे हिंदी गाने बहुत पसंद हैं और फोन पर बॉलीवुड के गाने सुने बिना रहना उसके लिए मुश्किल है। संगीत के प्रति उसके प्यार ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
शरीफुल ने पुलिस को बताया कि हमले के बाद वह बांद्रा के नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर सो गया था, और उसका इयरफोन टूट गया था। सुबह 7.30 बजे उठने के बाद वह ट्रेन से दादर पहुंचा और तुरंत एक स्थानीय दुकान से 50 रुपये में नया इयरफोन खरीदा।
शाह रुख की नकल करता है शरीफुल
जांच के दौरान शरीफुल ने बार-बार बताया कि वह शाह रुख खान का बहुत बड़ा प्रशंसक है। बांग्लादेश में उसके दोस्त उसे शाह रुख से तुलना करते हैं और वह शाह रुख जैसा हेयरस्टाइल रखता है, उनकी स्टाइल की नकल करता है।